Skip to main content

Posts

Showing posts from 2019

ट्विटर पर कुछ लोग गोडसे को देशभक्त बता रहें हैं, क्या एक हत्यारा देशभक्त हो सकता है?

नमस्कार! मेरा ये मानना है की किसी भी इंसान की हत्या का कोई जस्टिफिकेशन यानी औचित्य नहीं हो सकता है. पूरा देश नाथूराम गोडसे को जानता है, क्योंकि उसने महात्मा गाँधी की हत्या की थी. लेकिन मैं अगर बोलूं की नाथूराम गोडसे एक देशभक्त था, तो आप चौंकिएगा नहीं. भारतीय इतिहासकारों ने हमारे इतिहास को इस तरह से ट्विस्ट कर के लिखा है, जिसकी परिधि हमेशा कांग्रेस और उसके अनुयायियों के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है. नाथूराम विनायकराव गोडसे का जन्म महाराष्ट्रियन चितपावन ब्राह्मण परिवार में हुआ था। हममें से अधिकांश पेशवा बाजीराव के बारे में जानते हैं, गोडसे भी उसी समुदाय के थे। ऐसा कहा जाता है कि चितपावन ब्राह्मण अपनी संस्कृति, रीति-रिवाज और मातृभूमि के लिए बहुत सुरक्षात्मक हैं। मैं मानता हूँ की मेरे या मेरे किसी समकक्ष द्वारा की गयी गलती दो-चार लोगों को प्रभावित कर सकती है, लेकिन एक मास लीडर, जैसे गांधी द्वारा की गयी गलती का हर्ज़ाना लाखों, करोड़ों लोगों को चुकाना पड़ सकता है, और वही हर्ज़ाना हमारे पूर्वजों ने चुकाया. भारत के स्वतंत्रता की यह शर्त थी कि इसका 17.5 प्रतिशत हिस्सा पाकिस्तान में जा...

How to use the same WhatsApp account on two different phones at the same time

multiple whatsapp account using one number WhatsApp में आ सकता है Multi Device सपोर्ट. एक साथ एक से ज्यादा स्मार्टफोन में यूज कर सकेंगे! WhatsApp जल्द ही यूजर्स को मल्टिपल डिवाइस सपोर्ट दे सकता है. कुछ समय पहले ही WABetainfo की रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है. इसी ब्लॉग की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp Beta वर्जन 2.19.120.20 में WhatsApp मल्टी प्लेटफॉर्म सपोर्ट देखा गया है. whatsap Ezeonsoft for more click link :-- http://blog.ezeonsoft.com/one-number-whatsapp-two-mobile/

ऐसे समझें Air Pollution का लेवल, AQI क्या होता है ?

What is AQI ? दिल्ली में इस समय हवा जहरीली हो चुकी है और AQI लेवल खतरनाक के ऊपर जा चुका है. एयर क्वॉलिटी चेक करने के लिए आप ऐप या वेबसाइट्स का यूज कर सकते हैं. Air Pollution Trakcer से भी आप अपने लोकेशन की रियल टाइम एयर क्वॉलिटी चेक कर सकते हैं. दिवाली के बाद से स्थिति और खराब हुई है. किसानों का पराली जलाने की सिलसिला भी नहीं थम रहा है और इस वजह से  दिल्ली-एनसरीआर की हवा और भी जहरीली हो चुकी है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में कई जगहों का AQI 1000 से पार भी जा चुका है. AQI को मोटे तौर पर पांच या छह पार्ट में बांटा जाता है. इसे आप फ्री ऐप्स डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं. इससे पहले आप ये जान लें कि AQI का पूरा फंडा क्या है. कितना AQI आपके लिए सही और कौन से खतरनाक हैं.  0-50 AQI होने का मतलब हवा अच्छी है, प्रदूषण नहीं है. 51-100 AQI को Moderate कैटिगरी मे रखते हैं. 51-100 AQI में सलाह दी जाती है कि जो सेंसिटिव लोग हैं वो आउटडोर ऐक्टिविटी को कम कर सकते हैं. 101-150 AQI को कुछ लोगों के लिए Unhealthy कैटिगरी में रखा जाता है. सेंसिटिव लोगों के लिए ये पूरी तरह ...

Whatsapp पर Fingerprint Lock कैसे लगाए

whatsapp-par-fingerprint-lock-kaise-lagaye  आइये आज जानते है  WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाये   अगर आप भी एक व्हाट्सएप यूजर है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा। क्योंकि इस पोस्ट में आपको फिंगरप्रिंट लॉक से सम्बंधित जानकारी देने वाले है। हालही में कंपनी ने यूजर के लिए फिंगरप्रिंट लॉक की सुविधा दी है। जिसके बाद अगर आपका अनलॉक मोबाइल किसी के हाथ भी लग जाता है। तो वह आपके WhatsApp को यूज नहीं कर पायेगा। इस तरह इस ऐप में आपके पर्सनल चैट और मैसेज सेफ रहेंगे। उन्हें कोई भी आपकी अनुमति के बिना नहीं पढ़ पायेगा।   नए fingerprint lock feature की हेल्प से आप अपना private data secure रख सकते है। अब आपको किसी भी third party app की हेल्प से अपने whatsapp को lock लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस नए feature को पाने के लिए आपको सबसे पहले whatsapp beta program join करना होगा। Beta Program join करने के बाद आपको playstore से व्हाट्सप्प को 2.19.256 or later version में update करना है। तो चलिए हम इसके बारे में step by step जानते है।  1. playstore से whatsa...

चंद्रयान -2 चंद्रमा पर सफलतापूर्वक क्यों नहीं उतरा?

जैसे ही लैंडर एक किलोमीटर के भीतर पहुंचा, संचार ठप हो गया। 2.1 किलोमीटर तक विक्रम लैंडर की गिरावट सामान्य थी। इसके बाद, लैंडर और ग्राउंड स्टेशन के बीच संचार लिंक खो गया था। नीचे जाने की गति थोड़ी अप्रत्याशित थी, क्योंकि ऊंचाई कम होने के साथ-साथ गति बढ़ने लगी थी। यह नीचे के ग्राफ पर देखा गया विचलन है। स्क्रीन पर संख्याओं को देखते हुए - 58 मी / से 330 मीटर ऊपर। विक्रम के पास उस स्थिति से समय पर रोकने के लिए TWR नहीं था। विक्रम लैंडर को शक्ति प्रदान करने वाले इंजनों में से एक को उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया गया, जिससे लैंडर अपने नाममात्र प्रक्षेपवक्र से दूर हो गया और वीर हो गया। अब तक जो कुछ भी पूरा किया गया है वह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है - यह दुनिया के लिए वैज्ञानिकों के लिए एक अविश्वसनीय सेवा है। हमारा बड़ा मिशन जारी रहेगा कि हमें अच्छी या बुरी खबर मिले। चंद्रमा पर शीतल-लैंडिंग कोई करतब नहीं है और इसमें असफल होने में कोई शर्म की बात नहीं है। अंतरिक्ष कठिन है, कभी-कभी क्रूरता से। जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। हालांकि लैंडर मॉड्यूल दुर्घटन...

वह ऐसी कौन-सी चीज़ें हैं जो हर जगह मौजूद हैं?

वह ऐसी कौन-सी चीज़ें हैं जो हर जगह मौजूद हैं? www.ezeonsoft.com मर्द बनने का दंभ भरते हैं, और शहर की दीवारें भरी है नामर्दों से। ऐसा लगता है  भारत की मुख्य समस्याओं में सबसे ऊपर मन्दिर-मस्जिद समस्या है दूसरे स्थान पर छोटे लिंग की समस्या है।  यकीन नहीं आता है तो किसी भी शहर में जाकर देखिए बड़े बड़े इश्तिहार इसी पर मिलेंगे। सरेआम रँगी पड़ी दीवारें और बिल्डिंगे है । इसके अलावा भारत के किसी भी कोने में  वैद्य जी  मिल जाएंगे। इस महंगाई के जमाने में भी  नाड़ी देखने की फीस मात्र 20 रुपये  में। चाहे आप  भोपाल  में हो, या फिर  लखनऊ ,  प्रयागराज ,  बनारस ,  पटना ,  गोरखपुर ,  फैजाबाद ,  मऊ । या  सतना ,  इटारसी ,  जबलपुर , कटनी । या  मुरादाबाद  ,  गाजियाबाद ,  मेरठ ,  सहारनपुर ,  बिजनौर ,  शहाजहांपुर  । या  बरेली ,  आगरा ,  भरतपुर ,  अजमेर  या  भीलवाड़ा ।  रोहतक  ,  भीवाडी ...

ऐसे कौन से वैज्ञानिक हैं जिनकी मृत्यु का कारण उनके ही अविष्कार बने?

ऐसे कौन से वैज्ञानिक हैं जिनकी मृत्यु का कारण उनके ही अविष्कार बने? वैसे तो दुनिया में बहुत सारे आविष्कार हुए हैं कुछ आविष्कारों ने हमारे जिंदगी को आसान बना दिया तो कुछ नहीं विज्ञान के रहस्य को सुलझा कर हमें एक नई दिशा दिखाएं| समय-समय पर हुए आविष्कारों ने इंसानी जरूरतों को पूरा तो किया ही है साथ ही इंसान के जीने के जरिए को भी बदल दिया है. अधिकतर अविष्कारों का पहला प्रयोग या पहला परिष्करण अक्सर वैज्ञानिक खुद पर ही करते हैं इनमें से कुछ जानलेवा साबित हो जाते हैं | आज मैं आपको उन वैज्ञानिकों के बारे में बताऊंगा जिनकी खुद के आविष्कारों की वजह से मौत हो गई| Marie Curie :  भौतिकी और रसायन विज्ञान की बहुत बड़ी वैज्ञानिक Marie को आज दुनिया उनके आविष्कार की वजह से जानती है. रेडियो एक्टिविटी क्षेत्र में बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाली Marie ने रेडियम और पोलिनियम तत्वों की खोज की थी| इसके साथ ही उन्होंने रेडियो एक्टिविटी का सिद्धांत भी दिया था. उनकी खोजों के बदौलत ही एक्स-रे का आविष्कार हो सका है. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्...

किसी देश में ट्रैफिक दाएं तो कहीं बाएं क्यों चलता है?

आपने अक्सर यह देखा होगा कि कुछ देशों में कारों की स्टीयरिंग बाएं तरफ होती है। ऐसे ही कुछ देशों में यह दाएं तरफ होती है। ऐसे ही कुछ देशों में लोग सड़क के बाएं तरफ चलते हैं तो कुछ देशों में दाएं तरफ़। दुनिया की लगभग  35% आबादी   अपनी बाएं  ओर चलती और गाड़ी चलाती है। इन देशों में स्टीयरिंग दाएं तरफ होती है। इसके विपरीत  65% आबादी दाएं  तरफ चलती और गाड़ी चलाती है जहाँ स्टेयरिंग बाएं तरफ रहती है। लेकिन आखिर ऐसा क्यों होता है? इसका इतिहास क्या है ? प्राचीन काल मे लगभग पूरी दुनिया अपने बाएं ओर चलती थी जैसे कि आज हम भारत मे चलते हैं। उस वक्त न कारें थीं न बाइक। तब लोग घोड़ों की सवारी करते थे। उस वक़्त दुनिया मे हिंसा बहुत बड़े पैमाने पर फैली हुई थी और दुनिया के अधिकतर लोग दाएं हाथ से काम करने वाले(right handed) थे।  लोग अपनी सुरक्षा के लिए घुड़सवारी करते समय अपने साथ तलवार रखते थे। इस दौरान वो अपने बाएं हाथ से घोड़े की लगाम पकड़ते और दाएं हाथ से तलवार चलाते थे। इसी वजह से वह सड़क के बाएं ओर चलते थे ताकि डांकुओं या अपने दुश्मनों पर बाएं ओर से और सीधे हाथ ...

हमारे फोन का कैमरा (लैन्स) गोल होता है, फिर फोटो चोकोर (स्क्वायर) क्यों आती हैं?

सबसे पहले इसका जवाब दिया गया:  हमारे फोन का कैमरा गोल होता फिर फोटोज चोकोर (स्क्वायर) क्यों आती हैं? स्मार्ट फ़ोन का कैमरा का लेंस गोल तो होता है पर क्या आपको पता है की लेंस का क्या काम होता है? लेंस का काम सिर्फ़ उस वस्तु पे फ़ोकस करने तक ही होता है। किसी भी कैमरा के लेंस से प्रकाश गुजरती है जो उस लेंस के पीछे लगे  चौकोर सेंसर  पर फ़ोटो बनाती है। उस सेंसर का आकर जैसा होगा फ़ोटो का आकर भी वैसा ही होगा। अगर उस सेंसर का आकर गोल होगा तो फ़ोटो भी गोल ही आएगी। नीचे इस फ़ोटो को देखके आप अच्छे से समझ जाएँगे-   https://www.youtube.com/watch?v=eV0a3mXJ80s   Now get your business app for free consultant visit : www.ezeonsoft.com

Free Image submission sites list for 2019: Ezeonsoft

Top 50+ High PA And DA Image Submission Sites List 2019 image sharing is used for online photo sharing and digital photos store and link generate. here we can say that some website is best for image sharing and online connect for each others. by uploading image we can share manage and make it for public. You can promote your website with the use of Image Sharing Websites. By posting an informatic image you will get traffic to your website. Almost all the Image Sharing Website sign up’s are free of cost. Here we have many websites for Image Sharing with good PA and DA like Facebook, Pinterest, Twitter, Instagram, Flickr, Tumbler, Google plus. Top 5 popular free image submission sites: Facebook Pinterest Tumblr Flickr Instagram Image Submission Websites PA DA http://www.instagram.com/ 99 100 https://twitter.com/ 100 100 https://www.facebook.com/ 100 100 https://www.tumblr.com/ 100 100 84 99 https://in.pinterest.com/ 81 98 weheartit.com 96 98 www....