Skip to main content

मतदान ((Vote) करना क्यों जरूरी है? matdan kyo jaruri hai : Ezeonsoft

मित्रो आज हमारे भारत देश में औसतन 50% से 60% ही मतदान (Voting) होता है। इसमें छोटी-बड़ी राजनैतिक पार्टियो व निर्दलीय उम्मीदवारों में वोट बंटते या पड़ते हैं। जिसको भी 10%-20% वोट पड़ जाते हैं वो जीत जाता है, अत: आज कल के नेता शराब पिला कर व पैसे बाँट कर इन 10 से 20% लोगो को अपने प्रभाव से वोट करवा लेते हैं व चुनाव जीत जाते है जिस कारण ऐसे लोग चुन कर आते है जो पूर्णतया भ्रष्ट होते है व जिनका चुनाव (Election) जिंतने का एक मात्र उदेश्य सत्ता पाना और धन कमाना होता है, तथा चुनाव जिंतने के बाद वह अगले 5 वर्ष तक देश के संसाधनों का खूब शोषण करते है व खूब भ्रष्टाचार करते है।


मतदान करने के लिए क्या जरूरी है?


मतदान करने के लिए मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) अनिवार्य है. हालांकि, अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है और आप वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवा पाए हैं, या यह गमु हो गया है तो आप कुछ अन्य दस्तावेजों के साथ वोट डाल सकते हैं. आपको चुनाव की तारीख से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपके पास फोटो पहचान पत्र है या नहीं. देश का हर वह नागरिक जो चुनावी साल में एक जनवरी को 18 साल का हो गया हो, अपने वोट का प्रयोग कर सकता है. एक व्यक्ति को केवल एक ही जगह मतदान का अधिकार है. व्यक्ति जहां स्थायी रूप से रहता है, वहां उसे वोट डालने की सुविधा मिलती है. जिस पते के आधार पर आपका वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड बना हो, आप उसी क्षेत्र में मतदान कर सकते हैं.

*जापान मे ट्रेन की सीट फटी हुई थी,एक जापानी नागरिक ने अपनी बैग में से सूई धागा निकाला और सीट की सिलाई करने लगा।
*एक भारतीय नागरिक भी उसी ट्रेन मे था,उसने पूछा,क्या आप रेल्वे के कर्मचारी है?*
*उसने कहा,नहीं मैं एक शिक्षक हूं,मैं इस ट्रेन से हर रोज अप डाउन करता हूँ,जाते वक्त इस सीट की खस्ता हालत देखकर वापस आते वक्त बाजार से सुई धागा खरीद लाया हूँ।*
मुझे महसूस होता था कि अगर कोई विदेशी नागरिक इसे देखेगा तो मेरे देश की कितनी बेईज्जती होगी ऐसा सोच के सीट की सिलाई कर रहा हूँ।
---------------
जो नागरिक देश की इज्जत अपनी इज्जत समझता हो,जिस देश के नागरिको की सोच महान हो,वो देश विकसित और महान बन जाता है,जापान आज इतना विकसित हो गया है की हम उससे बुलेट ट्रेन खरीद रहे है।
कहीं "मेरा #भारत महान" लिख देने से कोई देश महान नही बन जाता,देश के नागरिकों की सोच महान होनी चाहिए।
source : Facebook , By : www.ezeonsoft.com


www.ezeonsoft.com is top best mobile app development company India Get your Business mobile app today . Get idea set Business Make your mobile app today from ezeonsoft technology. 




Comments

  1. App Builder Crack I am very impressed with your post because this post is very beneficial for me and provide a new knowledge to me

    ReplyDelete
  2. Thank you for providing good information.
    You are in the right place for a perfect solution for any app development company in hyderabad. We are well known for delivering the best quality Mobile Application Development Solutions to our clients.

    ReplyDelete

Post a Comment