मित्रो आज हमारे भारत देश में औसतन 50% से 60% ही मतदान (Voting) होता है। इसमें छोटी-बड़ी राजनैतिक पार्टियो व निर्दलीय उम्मीदवारों में वोट बंटते या पड़ते हैं। जिसको भी 10%-20% वोट पड़ जाते हैं वो जीत जाता है, अत: आज कल के नेता शराब पिला कर व पैसे बाँट कर इन 10 से 20% लोगो को अपने प्रभाव से वोट करवा लेते हैं व चुनाव जीत जाते है जिस कारण ऐसे लोग चुन कर आते है जो पूर्णतया भ्रष्ट होते है व जिनका चुनाव (Election) जिंतने का एक मात्र उदेश्य सत्ता पाना और धन कमाना होता है, तथा चुनाव जिंतने के बाद वह अगले 5 वर्ष तक देश के संसाधनों का खूब शोषण करते है व खूब भ्रष्टाचार करते है। मतदान करने के लिए क्या जरूरी है? मतदान करने के लिए मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) अनिवार्य है. हालांकि, अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है और आप वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवा पाए हैं, या यह गमु हो गया है तो आप कुछ अन्य दस्तावेजों के साथ वोट डाल सकते हैं. आपको चुनाव की तारीख से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपके पास फोटो पहचान पत्र है या नहीं. देश का हर वह नागरिक जो चुनावी साल में एक जनवरी को 18 साल का हो गया हो, अपन...