Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

कोरोना का दंश झेल रहे चीन ने वन्यजीव खाने पर लगाई पाबंदी

कोरोना का दंश झेल रहे चीन ने वन्यजीव खाने पर लगाई पाबंदी कोरोना का दंश झेल रहे चीन ने वन्यजीव खाने पर लगाई पाबंदी © Zee News हिन्दी द्वारा प्रदत्त कोरोना वायरस (कोविड-19) ने चीन के बाद अन्य देशों में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. इसकी चपेट में अब तक करीब 86 हजार लोग आ चुके हैं. इस खतरनाक संक्रमण से दुनिया में करीब 2900 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे सबक लेते हुए चीन ने अवैध वन्यजीव व्यापार पर प्रतिबंध लगाने संबंधी एक कानून प्रस्ताव पारित किया और पूर्ण रूप से चीन में वन्यजीवों के खाने पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया. बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रामक बीमारी को कोविड-19 नाम दिया है.  कोरोना ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित इससे लगेगी वन्यजीव खाने पर पाबंदी इस कानून प्रस्ताव के मुताबिक सभी वन्यजीव संरक्षण कानून और अन्य कानूनों के मुताबिक वन्यजीव को पकड़ने, व्यापार करने और खाने पर पाबंदी लगायी जानी चाहिए. राष्ट्रीय संरक्षण की सूची में अहम पारिस्थितिकी, वैज्ञानिक व सामाजिक मूल्य वाले थलीय वन्यजीवों और अन्य थलीय वन्यजीवों को खाना मना किया जाता है...